दिशा एक्सप्रेस संजय व्यास एमपी हेड
एंटी करप्शन ब्यूरो जिला उपाध्यक्ष
वंशवाद हुआ हावी सामान्य कार्यकर्ता दरी बिछाए हुए
आजकल की राजनीतिक वंशवाद की भेंट चढ़ रही है इस राजनीतिक में धनबल का प्रयोग भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है अभी हुए नगरी निकाय चुनाव में देख लो कई जिला पंचायत सीट हो या जनपद पंचायत की सीट सभी में यह देखने को मिल रहा है कि कहीं धनबल का जोर किया जा रहा है तो कहीं वंशवाद को मौका दिया जा रहा आम आदमी कार्यकर्ता खून पसीना एक करके जमीनी स्तर पर कार्य करता है उसके बावजूद भी युवाओं को मौका नही दिया जाता है यहां पर सिर्फ राजनीतिक दलों में जो बड़े नेता हैं उनके परिवार के लोग हो या उनके ही मिलने वाले लोगों को धन बल के दम पर राजनीतिक में फिट किया जाता है ताकि सारी चीजें उनके हिसाब से सेट हो सके अभी नगरी निकाय में वार्ड में जिस प्रकार से जनता के द्वारा भाजपा को गठजोड़ और अधिक मात्रा में प्यार मिला इसका जनता द्वारा प्रतिफल वंशवाद के सामने फीका पड़ गया
हो सकता है इसका खामियाना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना ना पड़े जनता की भी इस प्रकार की लहर के साथ जाने में कहीं ना कहीं बेवकूफी देखने को मिल रही है एक तरफ युवाओं को मौका देने की बात करती है वर्तमान सरकार दूसरी तरफ दोगली राजनीति हो रही है अभी नगर पालिका अध्यक्ष कि सीटों का चयन होना बाकी है इसमें भी कहीं ना कहीं पैसे के दम पर नगर पालिका की सीट भी वंशवाद की और धन बल की भेंट चढ़ जाएगी
अभी सीतामऊ के अंदर भी बड़े ही जोड़-तोड़ धनबल वंशवाद सारी चीजों का उपयोग कहीं ना कहीं बड़े स्तर के राजनीतिक दलों का दबाव व सांठगांठ वह पैसों के दम पर पार्षदों की खरीदी कहीं न कहीं बड़े जोरो से चल रही है कई लोग अपने करीबियों को पटाने में लगे हैं कई पैसों के दम पर सेट करने में लगे हैं कहीं संगठन के लोगों को मौका देने के लिए उच्च स्तर के पदाधिकारियों द्वारा सेट किया जा रहा है इस प्रकार की राजनीति सीतामउ में काफी चर्चित है हो सकता है यहां पर भी वंशवाद और धन बल का उपयोग किया जाए