Featured

वंशवाद हुआ हावी सामान्य कार्यकर्ता दरी बिछाए हुए आजकल की राजनीतिक वंशवाद की भेंट चढ़ रही है

दिशा एक्सप्रेस संजय व्यास एमपी हेड
एंटी करप्शन ब्यूरो जिला उपाध्यक्ष

वंशवाद हुआ हावी सामान्य कार्यकर्ता दरी बिछाए हुए
आजकल की राजनीतिक वंशवाद की भेंट चढ़ रही है इस राजनीतिक में धनबल का प्रयोग भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है अभी हुए नगरी निकाय चुनाव में देख लो कई जिला पंचायत सीट हो या जनपद पंचायत की सीट सभी में यह देखने को मिल रहा है कि कहीं धनबल का जोर किया जा रहा है तो कहीं वंशवाद को मौका दिया जा रहा आम आदमी कार्यकर्ता खून पसीना एक करके जमीनी स्तर पर कार्य करता है उसके बावजूद भी युवाओं को मौका नही दिया जाता है यहां पर सिर्फ राजनीतिक दलों में जो बड़े नेता हैं उनके परिवार के लोग हो या उनके ही मिलने वाले लोगों को धन बल के दम पर राजनीतिक में फिट किया जाता है ताकि सारी चीजें उनके हिसाब से सेट हो सके अभी नगरी निकाय में वार्ड में जिस प्रकार से जनता के द्वारा भाजपा को गठजोड़ और अधिक मात्रा में प्यार मिला इसका जनता द्वारा प्रतिफल वंशवाद के सामने फीका पड़ गया


हो सकता है इसका खामियाना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना ना पड़े जनता की भी इस प्रकार की लहर के साथ जाने में कहीं ना कहीं बेवकूफी देखने को मिल रही है एक तरफ युवाओं को मौका देने की बात करती है वर्तमान सरकार दूसरी तरफ दोगली राजनीति हो रही है अभी नगर पालिका अध्यक्ष कि सीटों का चयन होना बाकी है इसमें भी कहीं ना कहीं पैसे के दम पर नगर पालिका की सीट भी वंशवाद की और धन बल की भेंट चढ़ जाएगी
अभी सीतामऊ के अंदर भी बड़े ही जोड़-तोड़ धनबल वंशवाद सारी चीजों का उपयोग कहीं ना कहीं बड़े स्तर के राजनीतिक दलों का दबाव व सांठगांठ वह पैसों के दम पर पार्षदों की खरीदी कहीं न कहीं बड़े जोरो से चल रही है कई लोग अपने करीबियों को पटाने में लगे हैं कई पैसों के दम पर सेट करने में लगे हैं कहीं संगठन के लोगों को मौका देने के लिए उच्च स्तर के पदाधिकारियों द्वारा सेट किया जा रहा है इस प्रकार की राजनीति सीतामउ में काफी चर्चित है हो सकता है यहां पर भी वंशवाद और धन बल का उपयोग किया जाए

Exit mobile version