डुंगला ग्राम सेवा सहकारी समिति बिलोट के चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजेश खीचड़ के निर्देशन में संपन्न हुए जिसमे बिलौट के समिति उपभोक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए चुने हुए 12 सदस्यो ने पधाधिकारियो का चुनाव करते हुए अध्यक्ष पद पर युधिष्ठिर कुमावत और उपाध्यक्ष पद पर बगदीराम धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है । सहकारी समिति के चुनाव के दौरान 12 वार्ड में से 9 वार्ड निर्विरोध सदस्य विजयी हुए जो सभी कांग्रेस पार्टी से थे और तीन वार्ड में हुए चुनाव में भी तीनो सदस्य कांग्रेस पार्टी के ही विजय हुए । चुनाव प्रक्रिया काफी गहमागहमी के बीच रोचक रहा मतदान प्रक्रिया के दौरान विजय हुए सभी सदस्यों ने पूर्व सरपंच एव वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला का हार्दिक आभार व्यक्त किया निर्वाचन टीम के दौरान संदीप मोगरा ने अपनी उपस्थिति भी निभाई । जीते हुए सदस्य राधेश्याम मेनारिया,गोपाल दास,नोक चंद मेघवाल, हीरालाल शर्मा,राम चंद्र रावत, राहुल जाट, देव कुमावत, बगदीराम धाकड़, युधिस्तार कुमावत, भगवती लाल , श्रीमती शिल्पा कुंवर झाला, लक्ष्मी मेगवाल सभी ने शपथ ग्रहण की