Featured

बिलोट ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए संपन्न

डुंगला ग्राम सेवा सहकारी समिति बिलोट के चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजेश खीचड़ के निर्देशन में संपन्न हुए जिसमे बिलौट के समिति उपभोक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए चुने हुए 12 सदस्यो ने पधाधिकारियो का चुनाव करते हुए अध्यक्ष पद पर युधिष्ठिर कुमावत और उपाध्यक्ष पद पर बगदीराम धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है । सहकारी समिति के चुनाव के दौरान 12 वार्ड में से 9 वार्ड निर्विरोध सदस्य विजयी हुए जो सभी कांग्रेस पार्टी से थे और तीन वार्ड में हुए चुनाव में भी तीनो सदस्य कांग्रेस पार्टी के ही विजय हुए । चुनाव प्रक्रिया काफी गहमागहमी के बीच रोचक रहा मतदान प्रक्रिया के दौरान विजय हुए सभी सदस्यों ने पूर्व सरपंच एव वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला का हार्दिक आभार व्यक्त किया निर्वाचन टीम के दौरान संदीप मोगरा ने अपनी उपस्थिति भी निभाई । जीते हुए सदस्य राधेश्याम मेनारिया,गोपाल दास,नोक चंद मेघवाल, हीरालाल शर्मा,राम चंद्र रावत, राहुल जाट, देव कुमावत, बगदीराम धाकड़, युधिस्तार कुमावत, भगवती लाल , श्रीमती शिल्पा कुंवर झाला, लक्ष्मी मेगवाल सभी ने शपथ ग्रहण की

Exit mobile version