Featured

सुजलाम जल महोत्सव के तहत गिड़ गंगा नदी की पूजा अर्चना की

सुवासरा निप्र | सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत जलागम(कलश यात्रा) पूरे प्रदेश में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत विकासखंड सीतामऊ क्षेत्र की जीवनदायिनी गिडगंगा नदी में नारियल पुष्प अर्पण कर कोटेश्वर महादेव मंदिर पर श्री फल अर्पण किया गया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित प्रदेश की 313 नदियों के समागम कलश यात्रा के तहत सीतामऊ व क्षेत्र की जीवनदायिनी गिडगंगा नदी में आज कोटेश्वर तथा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा श्रीफल एवं पुष्प अर्पण किए गए इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था प्रभारी नाटाराम प्रगतिशील संमिति के अशोक गंधर्व ,श्री शिवम शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति के पंकज काला जन जागरण विकास समिति क्यामपुर के दिलीप भटनागर , खुशी समृद्धि और विकास संमिति के रजनीश शर्मा और परामर्शदाता हरिओम गंधर्व, सत्यनारायण प्रजापत, मंगला बैरागी व सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे

Exit mobile version