Featured

जावरा में कोरोना काल से लेकर सभी त्यौहारों में मुस्तैदी से काम किया।

जावरा – सोनू पाटीदार |

शहर पुलिस थाना टीआई वीडी जोशी जावरा शहर थाने में करीब ढाई साल से पदस्थ हैं। प्रभारी होने के बावजूद वीडी जोशी ने इंस्पेक्टर की तरह काम संभाला और कुशल प्रबंधन व व्यवहार से जावरा में सभी को साध लिया। जावरा में कोरोना काल से लेकर सभी त्यौहारों में मुस्तैदी से काम किया। उनके काम के आधार पर एसपी अभिषेक तिवारी ने उन्हें नकद इनाम देकर सम्मानित किया तथा शाबाशी दी हैं। टीआई जोशी क्रिकेट के अच्छे प्लेअर भी हैं। जावरा में उन्होंने अपना एक अलग ही नेटवर्क बना रखा हैं। टीआई जोशी ने कहा काम जिम्मेदारी से हो जाए यही प्रयास रहता हैं।
इधर थाना प्रभारी को मिला अर्थदंड
इधर, जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने समय पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समाधान नहीं किया। क्षेत्र में उनका नेटवर्क भी कमजोर हैं। निर्णय लेने की क्षमता नहीं होने से समय पर प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाता। इसी कारण एसपी ने अर्थदंड की सजा सुनाई।

Exit mobile version