Featured

वृक्षारोपण के लिए पंचायत द्वारा अटल बिहारी खेल परिसर दलोदा पर पौधे एवं मलखंब प्रशिक्षण केंद्र के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तथा ग्राउंड लेवलिंग कर रनिंग ट्रेक का कार्य ग्राम पंचायत दलोदा चौपाटी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है

दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश का राजकीय खेल मलखंब दलोदा मलखंब प्रशिक्षण केंद्र जो ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी के अंतर्गत आज वृक्षारोपण के लिए पंचायत द्वारा अटल बिहारी खेल परिसर दलोदा पर पौधे एवं मलखंब प्रशिक्षण केंद्र के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तथा ग्राउंड लेवलिंग कर रनिंग ट्रेक का कार्य ग्राम पंचायत दलोदा चौपाटी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और राज्य की खेल मलखंब को बढ़ावा देने हेतु पंचायत द्वारा यह कार्य बहुत ही अच्छा सराहनीय किया जा रहा है एवं दलोदा ग्राम वासियों के लिए सभी खेलों के लिए स्टेडियम को खेलों को जोड़ने के लिए एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन मिले एवं अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर सुख सुविधाओं के माध्यम से किया जाए

इसी प्रशिक्षण कार्य को ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल कैथवास द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसमें मल कम प्रशिक्षक जीवन माली एवं खेल युवा कल्याण विभाग और जिला मलखान के सहयोग से संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर तथा खेल परिसर में नया स्वरूप ग्राम पंचायत द्वारा एवं माननीय विधायक यशपाल सिंह जी सिसोदिया द्वारा ओपन जिम तथा स्टेडियम का निर्माण कर दलोदा ग्राम वासियों को बहुत बड़ी उपलब्धि खेलों की इस सकला में खिलाड़ियों एवं छोटे-छोटे बच्चों के लिए जो कार्य माननीय नरेंद्र जी मोदी माननीय शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं खेल मंत्री माननीय यशोधरा राजे सिंधिया खेलों बढ़ावा देने में बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया धन्यवाद।

Exit mobile version