जिस्म के सौदागर पकड़ाए अनैतिक देह व्यापार में परवलिया डेरे पर दबिश महिला और 19 वर्षीय युवती गिरफ्तार |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

शुक्रवार की रात को पुलिस अचानक से एक एनजीओ की शिकायत पर परवलिया डेरे में पहुंची पुलिस ने वहां पर एक महिला और एक युवती को अनैतिक देह व्यापार करने के जुल्म में गिरफ्तार किया अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ फ्रीडम फार्म के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने टीम बनाकर ढोढर के पास परवलिया डेरे पर दबिश दी यहां मंदसौर जिले के गांव बिल्लोद निवासी 19
वर्षीय महक पिता राकेश भाटी को अनैतिक देह व्यापार करने का आरोप लगा यह युवती मूलनिवासी बिल्लोद की है लेकिन अभी परवलिया डेरा में संतोष बाई पति स्व मदनलाल बांछड़ा के मकान में देह व्यापार करने का आरोप लगा एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी और महक व संतोष बाई को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 372 व अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व
पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है पुलिस ने इनसे ₹1000 नगद बरामद किए

Exit mobile version