खाद्य सुरक्षा एवं नापतोल विभाग द्वारा पेटलावद में औचक निरीक्षण के दौरान।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
पेटलावाद व थान्दला रोड स्थित खाद्य की सुरक्षा एवं नापतोल विभाग के अधिकारी के द्वारा जिले में लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं उसी को देखते हुए आने वाले त्यौहार मकर्सक्रांति के दौरान खाद्य दुकानों के नमूने के तोर पर नमूना कार्यवाही एवं विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं इसके तारतम्य में आज पेटलावद में आज टीम के द्वारा पेटलावद नगर में कार्यवाही करते हुए थांदला रोड स्थित ओसिया ट्रेडर्स व राजेंद्र ट्रेडर्स एवं मोहनखेड़ा ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया जाकर कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन से उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों दुकानों पर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं दुकान के बाहर एवं गोडाउन में रखे हुए फ्रायम्स के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं।
नापतोल निरीक्षक कपिल कदम के द्वारा थाना रोड स्थित ओसिया ट्रेडर्स पर निरीक्षण कर मानक घोषणा अंकित नहीं होने की स्थिति में नमकीन का पैकेट जप्त कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा, नापतोल निरीक्षक कपिल कदम एवं श्रम सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे।