रायपुरिया मे सीहोर कुबेरेश्वर धाम यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों का किया स्वागत।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर

रायपुरिया में थन्दला से दो बस सीहोर के लिए जा रही है। जोकि कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब के तत्वाधान मे द्वितीय नीशुल्क यात्रा के लिए दो बसो को किया गया रवाना। उसी को देखते हुए रायपुरिया के बंटी भैय्या मित्र मंडल रायपुरिया के तत्वाधान में द्वितीय निशुल्क सीहोर कुबेरेश्वर धाम यात्रियों का स्वागत किया गया ओर थांदला से सीहोर जाने वाले यत्रियो मे 130 महिलाओं को ले कर दो बसे रवाना हुई। जिसमें यात्रियों का स्वागत बंटी भय्या मिश्रा कमलेश जी जैन, समकीत तलेरा पवन नाहर, राजू धानक, नीरज कोठारी, पंकज राठौर, मनोज बारोट, जीवन मेडा, सुरेश गिरी, राज मालवी, विजय पाटीदार, गजेन्द्र बैरागी, तुषार प्रजापत, प्रेम प्रजापत आदि उपस्थित थे एवं ग्राम रायपुरिया के सरपंच होमी नंदू जी निनामा व ग्राम के उपसरपंच पति पवन जी सोलंकी द्वारा पंचायत कार्यालय पर यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया।

Exit mobile version