Featured

मां शिवना नदी को गन्दे पानी के नाले तथा प्रदुषण से मुक्त कर शिवना के जल का शीघ्र शुद्धिकरण करने के लिए शिवना नदी में जल सत्याग्रह

ब्यूरो रिपोर्ट

मन्दसौर | जिला कांग्रेस मन्दसौर द्वारा मन्दसौर की जीवन रेखा मां शिवना नदी को गन्दे पानी के नाले तथा प्रदुषण से मुक्त कर शिवना के जल का शीघ्र शुद्धिकरण करने के लिए शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए शिवना नदी में जल सत्याग्रह किया गया तथा प्रदुषित जल को एक कलष में भरा जिसे कल मन्दसौर में आयोजित गौरव दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री के मन्दसौर आगमन पर प्रदुषित जल का कलष जिला कांग्रेस द्वारा उन्हें भेंटकर शिवना नदी को शीघ्र प्रदुषण मुक्त करने की मांग की जावेगी।

Exit mobile version