नगर पालिका परिषद मंदसौर के 6 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 में में से 35 वार्ड घोषित किए हैं तथा वार्ड 8 , 11, 18, 20, और 28, नंबर अभी घोषित नहीं किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि जिला कोर समिति की अनुशंसा के आधार पर 40 में से 35 वार्डों की सूची जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका चुनाव 6 जुलाई को है और भाजपा में टिकट को लेकर भारी घमासान मचा हुआ है अनेक वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरेंगे ऐसे में भाजपा ने डैमेज कंट्रोल करते हुए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के एक दिन पूर्व ही सूची जारी की है गुरुवार को दिन भर जिला कोर समिति में भाजपा नेता सांसद सुधीर गुप्ता विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित अन्य सभी कोर समिति के सदस्य गण ने बैठक मे काफी मंथन के पश्चात सूची जारी की है |