Featured

कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब एवम बंटी भैया मित्र मंडल रायपुरिया द्वारा पैदल यात्रा का किया आयोजन

रायपुरिया से गजेन्द्र बैरागी की रिपोर्ट

रायपुरिया में आज कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब एवम बंटी भैया मित्र मंडल रायपुरिया के तत्वाधान में साई मंदिर रायपुरिया से भद्रकाली माताजी मंदिर तक नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे,ढोल,बैंड पैदल यात्रा ओर बग्गी मे विराजित माता स्वरूप कन्या को विराजित कर पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ नगर की धर्म प्रेमी जानता सम्मिलित हुई। ओर पुरी यात्रा मे महिलाओं ,युवा ने पूरे रास्ते में झूमते नाचते और गरबा का आनंद लिया और नगरवासियों का भी पूरा सहयोग रहा।ओर जगह जगह पर स्वागत की बेला चली ओर पानी केले ओर फरियाली की व्यवस्था की गई।

महाकाल ग्रुप झकनावाद भी पूरी पैदल चुनरी यात्रा में शामिल रहा
इस आयोजन में बग्गी में माताजी के स्वरूप में बैठी हुई बालिका विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही।

बंटी भैय्या ग्रुप के समस्त सदस्य ओर झकनावदा से पधारे महाकाल मित्र मंडल के समस्त सदस्य इस यात्रा मे शामिल हुए ओर पंचायत से सरपंच निनामा भी इस यात्रा में पैदल चले।

माँ भद्रकाली माताजी मंदिर प्रांगण मे जाने के बाद वहा के पुजारी के द्वारा माता की 500 मीटर चुनार का अभिवादन करते हुए पुष्प मलायो से सभी भक्तो का स्वागत किया।

इस यात्रा मे शामिल हुए सभी भक्तो का बंटी भैय्या ग्रुप ने आभार व्यक्त किया ओर यात्रा के सफल आयोजन मे सभी भक्तो को से दिया। आपके बिना यह यात्रा पूर्ण नहीं होती।

Exit mobile version