झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
रायपुरिया मे बप्पा मित्र मंडल के द्वारा गणपति महोत्सव के चलते कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं उसी के तहत आज दिनांक 6 सितम्बर की श्याम को 8 बजे से झाबुआ चोराहा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी काव्य प्रेमी जानता सदर आमंत्रित है। ताकि इस कार्यक्रम को ओर बेतर बनाया जा सके।
इस कवि सम्मेलन में जाने माने कवि ओर कवित्री शामिल होंगेे जिससे की आपके मन को हास्य ओर व श्रृंगार रस और मालवी हास्य भाषा मे आप सभी को गुदगुदाने व आपके मन को मोहने वाले है।
आयोजक करता बप्पा मित्र मंडल रायपुरिया और समस्त रायपुरिया के नगर के रहने वाले ग्रामीण जन आप सभी का स्वागत वंदन अभिनन्दन करता है।