रिपोर्ट सुवासरा पंकज बैरागी
सुवासरा तहसील के ग्राम पंचायत टोकडा में शासन के दिशानिर्देशों अनुसार सुवासरा राजस्व विभाग की जागरूक तहसीलदार सुश्री कविता कड़ेला एवं हल्का पटवारी सीमा मेहर व जनपद प्रतिनिधि लखन ओसवाल एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बालमुकुंद मैहर ,विनोद शर्मा के द्वारा जिसमें ग्राम पंचायत टोंकड़ा के वरिष्ठ 110 साल की उम्र के जो वयोवृद्ध दूरसिंह जी राजपूत का सभी के द्वारा माला पहनाकर एवं प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया