Featured

भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस नाहरगढ़ ने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठा मुकदमा कायम किया

सीतामऊ – ब्यूरो रिपोर्ट


भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस नाहरगढ़ ने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं समरथ गुर्जर एडवोकेट, जगदीश धनगर फौजी, पंकज जाट,बाबु खा मेव,पंकज कटारिया के विरुद्ध अपराध धारा 147,341 भादवि का झूठा मुकदमा कायम किया तथा आज माननीय न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सीतामऊ श्री बलबीरसिँह धाकड़ के समक्ष चालान प्रस्तुत किया l सभी आरोपियों की और से श्री भगतसिंह चौहान, व विनय राजौरिया वकील ने पैरवी की l न्यायालय ने पांचो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को योग्य जमानत मुचलका पर रिहा किया l
न्यायालय सीतामऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के जमानत कार्यवाही के समय राकेश जी पाटीदार,ओमप्रकाश जी राठौर, सुरेश जी पाटीदार, राधेश्याम जी माली,कमलपुरी गौस्वामी,डां.ईशवर धनगर, डॉ श्याम धनगर, दिनेश जी बीरमा,मुकेश कुमार गौड़ नरेंद्र सिंह सिसोदिया बाबुलाल जाट,राजु पाटीदार,,रामेश्वर जी डांगी, दशरथ सिंह जी आदि उपस्थित रहें l

Exit mobile version