पेसा एक्ट के तहत थाना बरूड थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लैवंशी पंचायत द्वारा ग्राम सभा द्वारा पेसा एक्ट का अध्यक्ष की नियुक्ति

पंकज ठाकुर की रिपोर्ट

पेसा एक्ट के तहत थाना बरूड थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लैवंशी पंचायत द्वारा ग्राम सभा द्वारा पेसा एक्ट का अध्यक्ष की नियुक्ति जनता द्वारा की थी गांव के झगड़े को समिति द्वारा समझाइश देकर गांव का झगड़ा गांव में ही समझौते के तौर पर निपटाया जाए दोनों पक्ष को समझा इस दे कर आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजपूत थाना बरूड़ से देवली ग्राम ग्राम समिति अध्यक्ष से मिले और कानून के बारे में समझाइए दी ग्राम कोटा खुर्द अध्यक्ष से मिलकर कानून के बारे में समझाया ग्राम उमर खली अध्यक्ष से मिलकर वह सदस्यों से मिलकर पेसा एक्ट कानून के बारे में समझाइएे बड़ी ग्राम पंचायत पेसा एक्ट कानून के बारे में अध्यक्ष से मिलकर समझाइश दी छोटी कोठा ग्राम सभा अध्यक्ष मिलकर पेसा एक्ट कानून के बारे में समझाइए और बताया गांव का झगड़ा गांव में ही आपसी में दोनों गुट को समझा कर शांत किया जाए

Exit mobile version