रिपोर्ट – मोहनदास बैरागी
डूंगला चित्तौड़गढ़ दिनांक 9 अगस्त 2022 मंगलवार को अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय माननीय अशोक जी गहलोत के भिंडर आगमन पर डोडा चूरा मुआवजा को लेकर ज्ञापन प्रदान किया जिसमें उदयपुर चित्तौड़गढ़ वह प्रतापगढ़ जिले सहित सभी किसान भिंडर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रदान करेंगे तथा मांग करेंगे की पिछले वर्षों का डोडा चुरा सरकार की सहमति से किसानों ने अपने खेतों में नष्ट कर दिया है तथा इस वर्ष का डोडा चूरा का मुआवजा सरकार किसानों को दें तथा आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2018 19 वर्ष 2019-20 वर्ष 2020 21 का डोडा चूरा किसानों द्वारा अपने खेत पर नष्ट कर दिए जाने से विभाग किसानों से कोई डोडा चुरा मांग नहीं करें तथा सरकार द्वारा किसानों को राहत प्रदान करते हुए तत्काल प्रभाव से डोडा चूरा का मुआवजा प्रदान करें अफीम किसान संघ अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ने बताया की भिंडर में चित्तौड़गढ़ उदयपुर और प्रतापगढ़ के हजारों किसानों के शामिल होने का अनुमान है, सभी किसान एक बजे भिंडर फतेह स्कूल के वहां पहुंचे जहां से 2:00 बजे सभी किसान एक साथ सभा में शामिल होने पहुंचेंगे अफीम किसानों का नेतृत्व दुर्गेश जोशी सूरजमल जी मेनारिया लक्ष्मी लाल जी मनोहर जी जाट रामेश्वर जी गुर्जर डाडम चंद जी विजय लाल जी राजमल जी तेली भगवती लाल जी पुष्करणा गणपत सिंह जी चुंडावत नाना लाल जी सुथार इसरार अली सहित अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी संरक्षक मंडल द्वारा किया जाएगा |