झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ आजादी के 75वै अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजपा मडल अध्यक्ष अंकुर पाठक की अगुवाई में वार्ड क्रमांक 18 में प्रत्येक घर पर रहने वाले ग्रहवासियों को भाजपा जिला आईटी सेल सह प्रभारी स्वीट गोस्वामी एवं वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद व मंडल कोषाध्यक्ष नरेन राठोरिया द्वारा देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया गया और सभी से अनुरोध किया की प्रदेश के प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार हर घर तिरंगा अधियान चलाया जा रहा है। उसी को देखते हुए हर घर में सम्मान के साथ इस तिरङे कि आन बान शान एवं नियमो का पालन करते हुए तिरंगे को फहराया ओर हर घर पर लगाया जाएगा ।