मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब तस्कर से 54 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया

मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब तस्कर से 54 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त विवरण
• कार्यवाही विवरणः- म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी के कब्जे से 54 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
• घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 02.11.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबिर सुचना मिली की ग्राम पटलावद थाना दलौदा का लालसिंह उर्फ कृष्णपालसिंह सफेद रंग का शर्ट व हल्के गेहुआ कलर की पेंट पहन रखी है जो ग्राम पटलावद मे स्कुल के सामने रोड पर दो नीले रंग की प्लास्टिक की केन मे अवैध हाथ भट्टी की शराब लिये किसी बाहरी व्यक्ति को देने के लिये बैठा है। जो मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम गठीत कर ग्राम पटलावद पहुचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया तो टीम ने घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पडका जिसका नाम पता पुछते अपना नाम लालसिंह उर्फ कृष्णपाल सिंह राजपुत उम्र 35 साल निवासी पटलावद थाना दलौदा जिला मन्दसौर का होना बताया। बाद दौराने पुछताछ आरोपी ने केनो में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब होना बताया जिनको चेक कर विधिवत जप्त कर आरोपी लालसिंह को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 383/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –

  1. लालसिंह उर्फ कृष्णपाल सिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी पटलावद
    जप्तशुदा –
    (1) 54 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब किमती 5400/- रुपये । सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि नरेंद्र मकवाना , प्रआर 196 ओमप्रकास चौहान, आर 67 उमंग शर्मा, आर 179 नवनीत उपाध्य़ाय, आर चालक 517 संदीप पुरोहित का सराहनीय योगदान रहा । दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
Exit mobile version