उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत दिनांक 10/05/2022 को शासकीय महाविद्यालय सुवासरा का दल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी तथा कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी सुरेश देवड़ा के नेतृत्व में सुवासरा नगर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रेरित किया एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार पाटीदार एवं ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया गया।