Featured

आजादी के अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा“ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को इस अभियान के हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 05 अगस्त 2022 मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल, राज्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना , कार्यक्रम समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के निर्देशानुसार शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा“ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को इस अभियान के हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य डॉ जी सी सिन्हा द्वारा सभी को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक को इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया यह पहला अवसर है जब हम सभी अपने अपने घरों में झंडा लगाएंगे इसके पहले केवल झंडा शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में लगाए जाते रहे हैं यह सुनहरा अवसर है सभी इसका लाभ उठाएं। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अपने गोद ग्राम कालापीपल के हर फलीये प्रताप फलिया, तड़वी फलिया, कलसिंग फलिया, राम सिंह फलिया में जाकर लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता मसानी द्वारा ग्राम वासियों को समझाया की आज हमें जो आजादी मिली है वह बहुत ही संघर्षों के बाद मिली है और इस आजादी को मिले हुए 75 वर्ष हो चुके हैं इस खुशी में हम “हर घर तिरंगा“ अभियान चला रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मुकाम सिंह चौहान एवं स्वयंसेवक रिंकू सिंगार, चिराग तोमर, सोनाली कनेश, उमा काम लिया, मोहित श्रीवास्तव, जयदीप, अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Exit mobile version