Featured

थांदला रोड खवासा से एक्सीडेंट में घायल हुए 2 मरीजों को एक साथ रिसीव कर CHC पेटलावद सुरक्षित एडमिट करवाया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

थांदला रोड खवासा में बाईक व बाईक की भिडत होने पर घायल मरिज़ो को हाॅस्पीटल ले ज़ाने के लिए हमारी संस्था की परिवार एम्बुलेंस के लिए पुलिस चोकी खवासा स्टाफ द्रारा काॅल सेन्टर पर 2: 8 मिनिट पर काॅल किया गया काॅल सेन्टर से हमे मेसेज़ प्राप्त हुआ उस समय गाडी लोकेशन पर खडी थी हमारे द्रारा काॅल सेन्टर से प्राप्त नम्बर पर काॅल की ज़ानकारी ली गई व 2: 13 मिनिट पर मोके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में घायल हुए मरीजों को 2:39 मिनिट को सिविल हॉस्पिटल पेटलावद ले गए सिविल हाॅस्पीटल पेटलावद पहुँचकर घायलो को सुरक्षित एडमिट करवाया गया*
नॉट:- एंबुलेंस स्टॉप अटेंडर अरुण कटारा और ड्राइवर शंकर गामड़ के द्वारा मरीज को उठाकर एंबुलेंस में सुव्यवस्थित बिठाया एवं सिविल हॉस्पिटल पेटलावद में भी मरीज को उठाकर स्ट्रेचर पर सुलाया एवं हॉस्पिटल में एडमिट करवाया

गायल मरीजों के नाम इस प्रकार से है।

(1) नाम:- निलेश डामोर
उम्र:- 30 वर्ष
पिता:- लिमजी डामोर
सहायक:- ससुर
गांव:- काकनवाणी
मोबाइल नंबर: – 9630616564

(2) नाम:- बालू डिंडोर
पति:- नानूराम डिंडोर
उम्र :- 35 वर्ष
सहायक:- कोई नहीं
मोबाइल नंबर:- 8827415728 पुलिस स्टाफ
गांव: – सातेर
दूरी:- 40 किमी
समस्या:- एक्सीडेंट रिसीव केस
अस्पताल:-CHC हॉस्पिटल पेटलावद भेजा गया।

Exit mobile version