Featured

झाबुआ जिले के दो अधिकारी के हुए तबादले

ब्रेकिंग न्यूज़

एक जिले से तो एक तेहसील से

झाबुआ जिले प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले में अभी अभी खबर आई हैं की जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जेन का तबादला हुआ है ओर उनकी जगह झाबुआ जिला पंचायत के सीईओ के रूप में झाबुआ मे अमन वैष्णव होंगे जिला पंचायत सीईओ के रूप में इसी प्रकार झाबुआ जिले की पेटलावद तेहसील के एसडीएम शिशिर गेमावत का भी तबादला हुआ है अब पेटलावद के नये एसडीएम होंगे अनिल कुमार राठौर होंगे।
इसी तरह इस जिले के दो अधिकारिओ के तबादले हुए ओर दो नविन अफसर झाबुआ जिले को मिले है।

जिला पंचायत सीईओं की कहानी इस तरह की है

जिसमे से जिला पंचायत के सीईओ जो नविन बेच के है। ओर उन्होंने बड़े संघर्ष के साथ आज इस पद पर आये हैं। सुनाने मे आया है की उनके पिताजी जो की रेलवे ट्रेक पर कार्य करते थे।ओर एक्जाम 24 दिन पहले हि एक्सीडेंट हो गया था मगर सपने के आगे हार नहीं मानी ओर अपने परिवार के पहले एएसआई बने।

इसी तरह पेटलावाद के एसडीएम की भी कहानी

अनिल कुमार राठौर मुरैना जिले के रहने वाले हैं। चौथे प्रयास मे 569 वी रेंक की वजह से पहले इंडियन रेलवेज मे अकाउंट सर्विसेज अलर्ट किया गया था पर राठौर संतुष्ट नहीं हुए ओर पचावी बार मे उन्हे आईएएस के लिए चुना गया।

Exit mobile version