मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा में 07 पेटी देशी शराब के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया |

मंदसौर पुलिस,
• कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा एक आरोपी से 07 पेटी देशी शराब जप्त की गई।
• घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 15.06.22 को प्रआर 681 दिगपाल सिंह के द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए राजेंद्र सिहं पिता गोविदं सिंह राजपुत निवासी एलची के बंद पडे ढाबे पर एलची – पाडलिया लालमुहा रोड पर दबिश दी गई तो ढाबे बंद पडा था तथा ढाबे के आसापास चेक करते ढाबे के पीछे खाद के कट्टो से बने त्रिपाल पर एक व्यक्ति सोता दिखा , जो पंचान के समक्ष व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह पिता गोविंद सिंह चुण्डावत राजपुत उम्र 28 साल निवासी एलची का होना बताया । बाद उक्त व्यक्ति के कब्जे वाले त्रिपाल को हटाकर देखा तो त्रिपाल के नीच 07 पेटी खाकी रंग के पुष्टे की मिली पेटी का मुंह खोलकर देखते पेटीं में से देशी प्लेन शराब ( प्रिंस) के क्वार्टर मिले । बाद उक्त व्यक्ति से पेटी में मिली शराब के संबध मे दस्तावेज की पुछते कोई दस्तावेज लायसेंस नही होना बताया। उक्त शराब के संबंध में पुछते नरेंद्र सिंह पिता भोमसिंह शक्तावत निवासी सेमलिया हिरा द्वारा लाना बताया। बाद आरोपी के कब्जे से अवैध शराब मिलने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अवैध शराब जप्त कर थाना दलौदा पर अप.क्रमांक 2019/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।
आरोपी— 1. राजेंद्र सिंह पिता गोविंद सिंह चुण्डावत राजपुत उम्र 28 साल निवासी एलची थाना दलौदा जिला मंदसौर ,
2. नरेंद्र सिंह पिता भोमसिंह शक्तावत उम्र 29 साल निवासी सेमलिया हिरा थाना दलौदा जिला मंदसौर

जप्तशुदा – 1 07 पेटी देशी प्लेन शराब किमती 21000 /- रुपये।
सराहनिय कार्य- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि आर के रावल, प्रआर 681 दिगपाल सिंह प्रआर 133 मुकेश सिंह भदौरिया, प्रआर 301 रशीद पठान, आर 67 उमंग शर्मा , आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 556 पप्पुसिंह डोडिया, आर 517 संदीप पुरोहित, का सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version