Crime NewsFeaturedListNews

ढोल में छिपाकर ले जा रहा 10 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल जप्त।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर ढोल के अंदर छिपाकर ले जा रहे 10 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश निवासी है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना चित्तौड़गढ़ प्रभारी गोवर्धन सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल हेमवृत सिंह, भजनलाल, सुरेंद्र पाल, बबलू व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड धनेत पुलिया पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रिठौला चौराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिसका चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस जाब्ता को देखकर घबरा गए जिन्हें पुलिस जाब्ते ने पकड़ा। संदिग्ध होने पर मोटरसाइकिल पर रखे सामानों की तलाशी ली तो उनके पास मिले दो ढोल जो कि शॉल से बंधे हुए थे। ढोल के दोनों तरफ लगे बोल्ट को खोलकर ढक्कन को ऊपर किया तो ढोल के अंदर कुचला हुआ अफीम डोडा चूरा भरा मिला, जिसका वजन 10 किलोग्राम पाया गया। उक्त अफीम डोडा चूरा व मामले में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के पिपलिया जोधा थाना रिंगनोद जिला रतलाम निवासी मोहनलाल पुत्र रतनलाल दमामी व अंकित पुत्र रमेश चंद्र दमामी को गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *