Featured

इंदौर के लिए रवाना हुए रामा ब्लाक से जनजातीय क्रांतिकारी सूर्य जननायक टंटिया मामा दिवस यात्रा के लिए।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

रामा ब्लाक से आज इंदौर नेहरू स्टेडियम मे जाने के लिए जनजातीय क्रांतिकारी सूर्य जननायक टंटिया मामा बलिदान दिवस यात्रा के लिए झाबुआ जिले से प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक एक बसों को तैयार किया गया था जिसमे से रामा ब्लाक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों से बसों की व्यवस्था की गई। जिसमे से उमरकोट से आदिवासी संगठनो के द्वारा इंदौर के लिए जो बस तैयार हुई उसमे उमरकोट और आसपास की पंचायतो के लिए उमरकोट मे व्यवस्था की गई जहा से इंदौर जाने वाले आदिवासियों को भोजन व्यवस्था रखी गई थी और वहा से इंदौर के लिए किया गया प्रस्थान। जिसमे से इंदौर के लिए जाने वाली बस की व्यवस्था की गई। जिसमे उनकी व्यवस्था करने के लिए शासन के आदेशानुसार उनके भोजन, पानी, बैनर पर्चे आदि सामग्री की व्यवस्था बालक छात्रावास उमरकोट से की गई। जिसमे इंदौर जाने वाले जनजातीय आदिवासी समाज के लोगो को सामग्री वितरण की गई। ओर भोजन के पैकेट वितरण किये गये। जिसमे सीनियर बालक छात्रावास उमरकोट से बस रवाना हुई। ओर उन बसों की व्यवस्था की और समग्री वितरण कि। जिसमे उमरकोट प्राचार्य, मुन्नफतअली cac सुशील सिंगार उपस्थित रहे। इस यात्रा के प्रभारी टंटियाभील बलिदान दिवस कार्यक्रम मे सहयोगी एवं हितग्राहियो को लाने लेजाने हेतु वाहन प्रभारी बनाये गये ओर सहायक प्रभारी बनाये गये व हर गाव से सरपंच, सचिवों ने अहम योगदान व सहयोग किया।

इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जिसमे वाहन प्रभारी महेन्द्र गोयल, लक्ष्मण सिंह नलवाया, केनसिंग भूरिया, प्रेमचंद कर्मा थे। ओर हर ग्राम पंचायत के सचिवों को सहायक प्रभारी बनाये गये थे। जिसमे उमरकोट से सहायक सचिव रतन सिंह वास्केल, पालेडी से बहादुर सिंह पारगी, रमेश गामड,सागर मंत्री, प्रेमसीह आदि रहे।

विशेष भोजन व्यवस्था मे ललित गामड और प्रमोद भूरिया ने भोजन पैकेट बाटने मे सहयोग किया ओर सभी को यात्रियों को उनकी यात्रा मंगलमय हो सभी से ऐसी कामना की गई।

Exit mobile version