तहसील रिपोर्टर – गजेंद्र बैरागी
पेटलावद। स्थानीय कृषि उपज मंडी पेटलावद में जनजाति विकास मंच पेटलावद तहसील द्वारा आगामी 30 दिसंबर को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें तहसील में निवासरत जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु आग्रह करके सहभागी बनाने के लिए विस्तृत योजना बनी।
तहसील प्रभारी गौरसिंह कटारा ने विस्तृत जानकारी बताते हुए बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन द्वारा तथा उदय भारती सोशल वेलफेयर सोसायटी, उज्जैन के सहयोग से अपने पेटलावद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनजाति विकास मंच वृहद स्तर पर करेगा। जिसमें क्षेत्र में निवासरत सभी छोटी-बड़ी बीमारी से पीड़ित मरीज या रोगी इस शिविर में भाग लेकर संपूर्ण जांच तथा इलाज निशुल्क रूप से करवा सकता है।
इस प्रकार के पुनीत कार्य हमारे लिए सौभाग्य है और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि गांव के हर फलिए तक यह सूचना पहुंचाना है, ताकि गरीब भाई बहन जो बड़ी रकम देकर अपना स्वास्थ्य लाभ ले पाने में असमर्थ है उनको जरूर सूचना करना है।
खण्ड संयोजक सुरसिंह मीणा ने बताया कि समाज में ऐसी कई बीमारियां है, जिनको सामान्य समझ कर तथा निर्धन होने की वजह से बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज नहीं करवा पाते हैं, ऐसे लोग इस शिविर में अधिक से अधिक आएं और निश्चित ही उन्हें ऑपरेशन जैसी बीमारियां भी निशुल्क रूप से स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाएगा। गांव के हर एक समाजजन तक यह बात पहुंचे ताकि समाज इसका लाभ पूर्ण रूप से उठा सके।
बैठक में सहसंयोजक कैलाश डामर, मंडल संयोजक विक्रम गरवाल, कैलाश भूरिया, नवीन हटीला, संतोष मैडा, कालूसिंह वाखला, कालूसिंह अरड, कोमलसिंह निनामा, मोहन मालीवाड़, रमेश मालीवाड आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।