Featured

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक नागरिक का आधार नंबर निर्वाचक नामावली के डेटाबेस में दर्ज करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 30 जुलाई, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक नागरिक का आधार नंबर निर्वाचक नामावली के डेटाबेस में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में प्रत्येक व्यक्ति जिसका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है वह अपना आधार नंबर सम्मिलित करने हेतु आवेदन प्रारूप 6 ख में प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के आधार नंबर के डेटाबेस का संग्रहण एवं प्रमाणीकरण करना है। जिससे कि मतदाताओं को चिन्हित किया जा सके एवं मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थानों पर ना जुड़ा हो। यह सुनिश्चित किया जा सके। आधार नंबर के संग्रहण हेतु प्रारूप 6 ख भौतिक रूप से बीएलओ ई. आर. ओ. अथवा कोई अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से तथा ऑनलाइन पद्धति जैसे इ आर ओ, नेट ,गरुड़ा एप, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से किए जाने वाले आधार नंबर संग्रहण में दो प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जाएगी With Self- authentication– मतदाता द्वारा ऑनलाइन प्रारूप 6 ख भरा जाएगा एवं आधार के प्रमाणीकरण हेतु आधार डेटाबेस में दर्ज मोबाइल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। 2. WithoutSelf-authentication — मतदाता द्वारा ऑनलाइन प्रारूप 6 ख भरा जाएगा एवं आधार के प्रमाणीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। ऑफलाइन पद्धति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर प्रारूप 6 ख के माध्यम से प्राप्त करने होंगे एवं अपने गरुड़ा ऐप से 7 दिवस के अंदर उन्हें प्रविष्टि करना होगी। जो बीएलओ गरुड़ा ऐप से उक्त प्रारूप 6 ख दर्ज नहीं कर सकेंगे उन्हें उनके लिए ई आर ओ द्वारा ई आर ओ नेट पर दिए गए प्रावधान के माध्यम से दर्ज कराना होगा इस हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे एवं तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस, अध्यक्ष बहुजन समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह चौहान हरीश कुंडल, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर ,प्रभारी पी आर ओ सुधीर कुशवाह, सुपरवाइजर, बीएलओ, जिले के समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार को आमंत्रित किया गया था। अनुभाग स्तर ,जनपद पंचायत स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार ,सीईओ जनपद पंचायत एवं निर्वाचन सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे। भारत निर्वाचन कार्यालय के सुपरवाइजर प्रकाश सिंगाडिया के द्वारा आवश्यक समस्त निर्देशों की प्रतिलिपि सभी को उपलब्ध करवाई।

Exit mobile version