झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 07 जुलाई, 2022 नोडल अधिकारी नगरीय निकाय निर्वाचन जिला झाबुआ सिद्धार्थ जैन के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक 151/स्था.निर्वा./2022 दिनांक 19 मई, 2022 द्वारा नगरी निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदान दल के नगरी निकाय प्रशिक्षण सूची अनुसार दिनांक 08 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया है। विकासखंड मेघनगर मास्टर ट्रेनर फिरोज खॉन, सतोश कुमार तिवारी, सतीश पाटीदार, श्री अजय कुशवाह द्वारा मतदान दलो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शा. उत्कृष्ट मा.वि. मेघनगर, में प्रातः 9 बजे रखा गया है।
नगरीय निकाय प्रशिक्षण दिनांक 08 जुलाई 2022 को आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स हेतु आवश्य निर्देश सभी मास्टर ट्रेनर अपना कार्य विभाजन योजनाबद्ध तरीके से कर लें। प्रशिक्षण उपरांत प्रश्नों के माध्यम से ट्रेनिंग की गुणवत्ता को जरूर जांच ले एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करे। ई.व्ही.एम. मशीन प्रशिक्षण अच्छी तरीके से करवाई जावे।