Featured

चाइल्डफण्ड इंडिया के द्वारा झाबुआ में एसएमसी के सदस्य को दिया गया प्रशिक्षण

20 विद्याययों की शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले में दिनांक 23 व 24 सितम्बर 2022 को दादाजी रेस्टोरेंट झाबुआ में रामा व झाबुआ ब्लॉक के 20 विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 20 स्कूलो से 60 एसएमसी सदस्यों ने इस क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में ब्लॉक अकादमिक समन्वयक झाबुआ से श्रीमती मनोरमा जी ने भाग लेकर एसएमसी सदस्यो को प्रेरित किया गया। साथ ही बालिकाओं, अप्रवेशी, शाला त्यागी व ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए किस तरह से एसएमसी के सदस्यों की क्या भूमिका होती है। और किस तरह से एसएमसी सदस्यों एक बेहतर स्कूल संचालन में अपनी सदस्यता से अपने गांव की स्कूल का डेवलोमेंट कर सकता है। और अपने गांव में शिक्षा नीति को केसे आगे बड़ाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और उनके पद की क्या विशेषता होती हैं उसके बारे में बताते हुए उन्है जानकारी दी गई। और बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में बताया।


इस प्रशिक्षिण में चाइल्डफण्ड इंडिया से कोऑर्डिनेटर हर्ष भटोरे एवं रजत कुलश्रेष्ठ ने संस्था का परिचय दिया, और संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा SMC के बारे में सदस्यों से चर्चा की।
इस दौरान प्रोग्राम ऑफिसर नंदकिशोर ने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालते हुए स्कूल कैसा हो, बच्चों को स्कूल में पढ़ने का माहौल केसा मिले उसमें शिक्षक, और समुदाय की भूमिका क्या हो सकती है के बारे में बताया।
एसएमसी सदस्यों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम, नई शिक्षा नीति व एसएमसी के कार्यों की भूमिका के बारे में बताते हुए आगामी योजना बनाई। इस दौरान संस्था से रामलखन, दिलीप, रंजना,जितेंद्र जामनिया हजरु जामनिया, जितेंद्र भाबोर व संजुला आदि ने अपनी उपस्थित निभाई गई।

Exit mobile version