रिपोर्ट – सोनू पाटीदार
रतलाम | अभी शहर में एक भी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। यह वायरलेस सिग्नल है, जो कि सोलर से ऑपरेट होंगे। अभी तक सिग्नल का फाउंडेशन बेस बनाया था। लेकिन, अब पोल भी आ गए हैं। शुक्रवार से पोल लगाने की शुरुआत हो गई। कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज विष्णुकांत सोनी ने बताया दो बत्ती पर 5 पोल लगाए जा रहे हैं। इंस्टालेशन कर रहे है। आने वाले तीन दिन में सैलाना बस स्टैंड और लोकेंद्र टॉकीज पर भी पोल लगा दिए जाएंगे।इस सप्ताह पोल लगाने का काम पूरा हाे जाएगा।