Featured

सीईओं जिला पंचायत एवं एसडीएम पेटलावद के द्वारा पदभार ग्रहण किया

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म.प्र.)

झाबुआ 18 अक्टूम्बर को आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर अमन वैष्णव के द्वारा पदभार ग्रहण किया। पूर्व जिला पंचायत के सीईओं सिद्धार्थ जैन के द्वारा यह चार्ज दिया गया। नवागत सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव का जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कार्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया। वैष्णव के द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया।


पूर्व में पदस्थ सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को नगर निगम इंदौर में अपर आयुक्त बनाया गया है। इनकी जगह 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अमन वैष्णव को यह जिम्मेदारी दी गई है। वैष्णव नरसिंहगढ़ के एसडीएम थै। उत्तर प्रदेश के झांसी के मुलनिवासी है। 22 वर्ष की आयु में आईएएस अधिकारी बने। दिल्ली के हिन्दु कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान से बीए आंनर्स की डिग्री उन्होंने प्राप्त की है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद के पद पर अनिल राठौर के द्वारा पद भार ग्रहण किया गया।

नवागत सीईओं जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं एसडीएम पेटलावद अनिल राठौर के द्वारा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह से सौजन्य भेंट की।

Exit mobile version