हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर आज सीतामऊ स्थित हंडिया बाग गौशाला द्वारा मोड़ी माता जी से लेकर नागड़ा खेड़ा हनुमान जी तक तिरंगा यात्रा निकाली गई गौशाला अध्यक्ष लाला जाट द्वारा हनुमान मंदिर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया उनको पुष्प माला पहनाई गई साथ में सीतामऊ पुलिस अधिकारी का भी मान सम्मान किया गया बाद में गौशाला अध्यक्ष और पूर्व सैनिक सभी गौशाला में गए वहां पर अध्यक्ष द्वारा गायो के ब रख रखाव के बारे में उनको बताया गया जा पर गांव के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था है उनके खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में उनका भोजन उपलब्ध है और वहां पर हर प्रकार की सुविधाएं गौ माता को दी जा रही हैं