Featured

आज श्री श्रृंगेशवर महादेव धाम पर पधारे अतिथियों का किया गया स्वागत।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा के समीप स्थित तीर्थ स्थल माही नदी श्री श्रृंगेशवर महादेव धाम पर आज अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कलसिंह जी भाबोर
अनुसूचित जनजाति मोर्चा मध्य प्रदेश और बेकल्दा के समीप स्थित तीर्थ स्थल शिवकुंड धाम के
श्रद्धेय ब्रह्मचारी श्री मोहन जी डामर का श्रृंगेशवर धाम के गादीपति रामेश्वर गिरी जी महाराज ने स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। सर्वप्रथम श्रृंगेशवर धाम पर शिवलिंग जलाभिषेक किया गया।और बाद में भाजयूमो के पूर्व जिला मंत्री अभय जैन के द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही श्रृंगेशवर धाम के गादी पति रामेश्वरगिरीजी महाराज के द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया और श्रीफल भेंट किया गया।

Exit mobile version