आज चारभुजा मंदिर का भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ जगद्गुरू स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज के कर कमलों से होगा |

रिपोर्ट – पंकज बैरागी

सुवासरा (निप्र )

सुवासरा नगर में स्थानीय गांधी उद्यान सब्जी मंडी परिसर में चारभुजा सुवासरा नगर में स्थित प्राचीन चार श्री चारभुजा मंदिर का भव्य नव निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यारंभ अंतरराष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय शाहपुरा धाम के प्रधान पीठाधीश्वर अनंत जीवित श्री श्री 1008 जगतगुरु स्वामी श्री रामदयाल महाराज के कर कमलों के द्वारा आज दिनांक 4 मई वार बुधवार को होगी अतः आप सभी पधार कर पूज्य आचार्य श्री के दर्शन कर अमृत वचनों का श्रवण कर उसका लाभ लें परम पूज्य संत श्री शंभू राम महाराज भंडारी शाहपुरा धाम रामद्वारा धलपट आचार्य पूज्य पंडित मोहन लाल व्यास सुवासरा भीमगढ़ पुजारी शंकर लाल जोशी सुवासरा वैशाखी सुदी तीन अक्षय तिथि संवत दिस 2079 आज दिनांक 4 मई वार बुधवार को भूमि पूजन कार्य प्रारंभ समय प्रातः 10:00 स्थान चारभुजा मंदिर सुवासरा जिसमें कार्यक्रम में एवं समारोह में मुख्य अतिथि गण भी इसमें अपनी सहभागिता रखेंगे जिसमें मध्य प्रदेश शासन के वित्त एवं वाणिज्य मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता विधायक गरोठ क्षेत्र देवीलाल धाकड़ पूर्व विधायक मानसिंह चौहान ठीकरिया रामलाल चौहान पूर्व प्रधान पीड़ावा जिला झालावाड़ वीरेंद्र कुमार यादव समाजसेवी शामगढ़ दरबार सिंह सौदान सिंह मंडलोई सरपंच तरनोद राकेश पाटीदार कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुवासरा मनीष मोहन लाल मांदलिया समाजसेवी श्यामगढ़ संजय भूटानी समाजसेवी शामगढ़ अंकित यादव गवर्नमेंट कांट्रैक्टर शामगढ़ पूरा लाल मोतीलाल धनोतिया, छगनलाल मोतीलाल धनोतिया, गोविंदराम मोतीलाल धनोतिया, रमेश चंद मोतीलाल धनोतिया ,भंवरलाल राम नारायण मांदलिया धान |

Exit mobile version