जनता से जुडी कई बिन्दुओं पर आज आम आदमी के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रहलाद तंवर एवं आम आदमी पार्टी खरगोन के जिला अध्यक्ष गुप्ता के नेतृत्व में खरगोन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया |

खरगोन जिले से पंकज सिंह ठाकुर

     स्थानीय आम आदमी पार्टी खरगोन के द्वारा श्री माया देवी कापलेक्स (बीस्टान रोड) खरगोन में जिला पार्टी कार्यालय का शुभारंभ  पूजन अरचं एवं फीता काटकर किया गया। 

इस शुभारंभ अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर , जिला अध्यक्ष जयंत गुप्ता , जिला सचिव सुरेश माहीले द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई ,
जिसमें पार्टी के मेनी फेस्टिवल व गारंटी कार्ड हर विधानसभा में घर-घर गारंटी कार्ड के वितरण के संबंध में भी बताया गया ,
तत्पश्चात् कार्यालय शुभारंभ के कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर खरगोन को क्षेत्र मे कई समस्याएं जैसे खरगोन के कई वार्डों में खरणजा निर्माण, जल आवर्धन योजना शुरू करने संबंधित क्षेत्र के कई कार्यालयो में शासकीय कर्मचारियों द्वारा भाजपा का खुला प्रचार प्रसार करना ,कई ग्राम पंचायत की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होना , किसानों को सुखे में मुआवजा देना ,नल जल योजना सुचारू शुरू करना ,ऐसे शिक्षा स्वास्थ्य इत्यादि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर राजकुमार दुबे, कैलाश रोकड़े ,फूलचंद वासुन्दे, सुनील मोरे,सुभाष कुमरावत ,इसराम सिसोदिया, नानसिंह चौहान, बल्लू नार्वे , भवानी सिंह मंडलोई ,अमर सिंह जी पटेल ,करण सिंह पटेल ,सुरेश निमाड़े आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

माननीय पत्रकार महोदय आप अपने समाचार पत्र में उचित स्थान देवें

जिला अध्यक्ष जयंत गुप्ता

Exit mobile version