झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
परवेलिया थान्दला 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर वन कन्या आश्रम परवलिया में उप स्वास्थ्य केंद्र परवलिया से CHO नीलू परमार मैडम के द्वारा आश्रम की बालिकाओं को विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि किन किन कारणों से एड्स फैलता है और केसे अस्पताल में इंजेक्शन एवं बिना जानकारी के मरीज को ब्लड चडवाना आदि कारणों से आम जनता एवं बच्चो में एड्स की शिकायत हो जाती है उसका बचाव कैसे किया जाता है इसके बारे में CHO मैडम ने जानकारी देकर बच्चों को प्रेरित किया एवं सभी आश्रम की बालिकाओं का जनरल चेकअप भी किया इस अवसर पर वन कन्या आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती सुनीता वास्केल, उप स्वास्थ्य केंद्र परवलिया से आशा कार्यकर्ता श्रीमती कांता मुनिया,आशा सुपरवाइजर सकीना डिंडोर उपस्थित थे