झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 23 अगस्त 2022 अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा की अध्यक्षता में आज प्रातः जनसुनवाई प्रारम्भ हुई जिसमे अपर कलेक्टर मुजाल्दा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 37 आवेदन प्राप्त किए गए।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी श्रीमती ललिता पति धन्ना गुण्डिया निवासी ग्राम फूलेडी तहसील मेघनगर द्वारा आवेदन किया गया कि हमारे समूह को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अतंर्गत सेल्समेन के द्वारा गेहू नहीं दिये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी कोदरसिंह पिता पुंजा गामड ग्राम गोदडिया तहसील पेटलावद द्वारा कपिल धारा कुएं निर्माण के संबंध में बची शेष राशि प्राप्त करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी विपिन श्रीवास्व द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी कृष्णा पिता स्व. अशोक सिंगाड निवासी ग्राम गोविंदपाडा तहसील पेटलावद द्वारा छात्रावास में प्रवेश दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी मंगु पिता वनसिंह परमार निवासी ग्राम सदावा तहसील रामा द्वारा वन भूमि पर भूमि का पट्टा प्रदाय करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी वेस्ता पिता पुना डिंडोर निवासी ग्राम महुडी तहसील झाबुआ द्वारा शासकीय वन भूमि का पट्टा प्रदाय करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
आज जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर,उप संचालक कृषि नगीन रावत,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राधु बघेल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।