छात्राओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता की अनोखी पहल को बढ़ाया गया।
दिनांक 13.09.23 को झाबुआ पुलिस के द्वारा
“निर्भया मोबाइल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कर्व के निर्देशन में डीएसपी महिला से वर्षा सोलंकी के नेतृत्व में शहर में निर्भया मोबाइल का भ्रमण बढ़ाया गया है। निर्भया मोबाइल में महिला पुलिस अधिकारी के साथ महिला पुलिस कर्मचारी एवं पुलिस जवान का बल उपस्थित रहता है। जो शहर में भीड़ वाले स्थानों पर, स्कूलों में तथा कॉलेजों में भ्रमण करते हुए छात्राओं से हो रही छेड़छाड़ को रोकने के लिए स्कूल- कॉलेज के बाहर पान की गुमटी या चाय की दुकान अथवा रास्तों मैं पड़ने वाले चौराहों,पान की दुकान आदि पर बेकार में बैठे लडको और पुरुषों को हटाने के साथ-साथ बालिकाओं से चर्चा कर उनको होने वाली समस्याएं सुन कर जो कि आपराधिक प्रकृति की होती है ,के बारे में जानकारी ली जाती है। तथा त्वरित कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाते हैं। इसी प्रकार से हाट- बाजार वाले दिन बाजारों में भी बाहर से आने वाली महिलाओं से तथा बालिकाओं से बातचीत कर उन्हें महिलाओ के साथ हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इसकी सूचना पुलिस किस प्रकार दी जा सकती है अथवा पुलिस सहायता किस प्रकार ली जा सकती है डायल 100 कंट्रोल रूम झाबुआ 7049 140 525 थाना कोतवाली 7587616 872 महिला थाना 7049140486 नंबर पर कॉल करें यह समझाया जाता है। साथ ही बालिकाओं को पढाई करने एवं 18 वर्ष से पूर्व विवाह ना करने की समझाई भी निर्भया वाहन मैं उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा दी जाती है।