Featured

पत्रकार स्वयं के षड्यंत्रों पर पर्दा डालने के लिए प्रशासन व व्यापारी पर लगा रहा निराधार आरोप, पीड़ित व्यापारी ने मीडिया को सुनाई अपनी व्यथा

आलोट संवाददाता अतुल वर्मा

आलोट- पत्रकार राकेश मेवाड़ा द्वारा लगातार मीडिया के जरिए स्वयं की व प्रशासन की निराधार बातें कर परेशान करने से तंग आकर व्यापारी ने मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। व्यापारी का कहना है मेरी छोटी सी दुकान फाटक के पास है मेन रोड के चलते दिन-रात आवाजाही लगी रहती है ऐसे में खुले में कोई कैसे अवैध कारोबार कर सकता है। पत्रकार द्वारा अवैध वसूली की जाती है नहीं देने पर वह इस तरीके से बदनाम करने की कोशिश करता है। पत्रकार मेवाड़ा पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है, कृषि अधिकारी द्वारा तो एक करोड़ का मानहानि का दावा भी किया गया था। व्यापारी ने प्रशासन से गुहार लगाई है इस तरह की निराधार बातों पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करें।

Exit mobile version