तहसील रिपोर्टर विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी ने नवरात्रि को को देखते हुए ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी के नव युवा सरपंच अनिल जी कैथवास उपसरपंच महेश जी पोरवाल द्वारा दलोदा को सुंदर बनाने के लिए आज स्टेशन रोड पर गमलों और स्ट्रीट लाइट के पोल को सुंदर भगवा मय रंग से रंगा जा रहा है जोकि गमले की सुंदरता और निखर रही हैं।