बिना आवेदन दिया गया टिकिट |

योगेश गिरोटिया
पूर्व सैनिक एवं जिला ब्यूरो चीफ दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ मंदसौर |

बिना आवेदन के ही शीर्ष नेतृत्व ने वार्ड क्रमांक 4 में टिकट दिया ऐसा आरोप निस्वार्थ कार्यकर्ता द्वारा लगाया जाना पार्टी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए आम कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है जब से पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करि तब से पार्टी में विरोधाभास के स्वर गूंजने लगे हैं जबकि आम कार्यकर्ताओं के आरोप है कि टिकट उनको भी दिया गया है जिनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है जिन्होंने पार्टी के लिए कभी एक आवाज तक नहीं उठाई है और वार्ड क्रमांक 12 में प्रत्याशी का स्वयं कहना कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे कहीं ना कहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवालिया निशान पैदा करता है अब वार्ड क्रमांक 12 से बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार detariya होंगे |

Exit mobile version