विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे वैसे वैसे मंत्री जी अपने क्षेत्र में पकड़ खोते नजर आ रहे है ताजा उदाहरण सीतामऊ का है जहां दो दिन पहले टीआई सीतामऊ आरसी डांगी द्वारा शराब माफियाओं पर कार्यवाही की तो कुछ शराब माफिया ओर दलालों को मिर्ची लग गई ,फिर क्या सभी शराब माफिया जा पहुँचे मंत्री जी के शरण मे तो मंत्री जी ने आव देखा न ताव फोन घुमाकर अपने चहेते माफियाओं ओर दलालों को खुश कर डाला और ईमानदार अधिकारी को बिना गुनाह की सजा दे कर लाइन हाजिर कर दिया
क्षेत्र में सुबह जैसे ही टीआई को लाइन की खबर मिली तो क्षेत्र में जबरदस्त विरोध सोशल मीडिया पर देखने को मिला आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही मंत्री जी की इन कुछ शराब माफियाओं ओर दलालों को खुश करने के लिए टीआई को लाईन हाजिर होना पड़ा,,, जिले भर में डांगी समाज आक्रोशित है वही जनता के अंदर भी यही मेसेज गया कि यहां आम जनता की नहीं यहां दलालों ओर माफियाओं की चलती है