जावरा में इस बार विजया दशमी पर 3 जगह रावण दहन, की तैयारियां चल रही है रावण के पुतले भी बनकर तैयार है

रतलाम सोनू पाटीदार की रिपोर्ट

जावरा में इस बार विजया दशमी पर 3 जगह रावण दहन, की तैयारियां चल रही है रावण के पुतले भी बनकर तैयार है
5 अक्टूबर बुधवार शाम को 7:00 बजे इकबाल गंज में रावण दहन की शुरुआत होगी यह 51 फीट का रावण तथा 31- 31 फीट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे बुखार रावण दहन होने के बाद मंशापूरण त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल मैदान में श्री मारुति नंदन उत्सव समिति द्वारा 51 फीट का रावण दहन किया जाएगा इसके बाद जावरा से सटे सेजावता में रावण दहन होगा लोगों को इस वर्ष तीन जगह रावण दहन देखने का अवसर मिलेगा तीनों स्थानों पर आकर्षक रावण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं आतिशबाजी के साथ रावण का दहन होगा

Exit mobile version