Featured

तृतीय प्रधान क्रिकेट कप का आयोजन 25 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी स्व. गुलाब सिंह शक्तावत वह स्व. माता दान सिंह चावड़ा की स्मृति में आयोजन।

रिपोर्टर- अभिषेक धींग
उदयपुर -भिंडर

उदयपुर जिले के भींडर में स्वतंत्रता सेनानी स्व.गुलाब सिंह शक्तावत व स्व. माता दान सिंह चावड़ा की स्मृति में आयोजित तृतीय प्रधान क्रिकेट कप का आयोजन 25 दिसंबर से भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान भींडर में आयोजन होगा। इसको लेकर आयोजक व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा ने प्रेस वार्ता का आयोजन प्रधान कॉम्प्लेक्स में किया गया चावड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भी दो प्रधान क्रिकेट कप करवाये जा चुके है तृतीय प्रधान कप रविवार से शुरु होगा जिसका शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंथ करेंगे। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों सहित भींडर व कानोड़ नगर पालिका की 110 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेगी विजेता टीम को 31000 रुपये तथा विजेता टीम को उप विजेता टीम को 15000 रुपये दिए जायेगे। मैन ऑफ द सीरीज में हीरो की मोटरसाइकिल दी जाएगी। टी-शर्ट व ट्रॉफी मोटरसाइकिल का अनावरण किया गया। चावड़ा ने कहा कि मेरा उद्देश्य इस टूर्नामेंट का करवाने का है क्षेत्र का खिलाड़ी भारतीय टीम में खेले ये ही मेरा उद्देश्य है साथ ही क्षेत्र के खिलाड़ियों की पहचान हो सके। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह निवर्तमान कांग्रेस ब्लॉक वल्लभनगर अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, पूर्व मनोनीत पार्षद लोकेंद्र सिंह चावड़ा पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता नारायण व्यास, शिवनारायण गुर्जर केदारिया सरपंच रामलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version