झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 28 जुलाई, 2022 नवागत परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को नियम के विरुद्ध चल रहे वाहन एवं स्कूल बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। जिस के परिपालन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा जिला झाबुआ अंतर्गत खवासा तथा सारंगी में वाहन चेकिंग लगाई गई है। साथ ही स्कूल बसों को भी चेक किया गया, जिसमें संत टेरेसा एवं प्रोग्रेसिव स्कूल की बस नियम के विरुद्ध संचालित पाए जाने पर मौके पर जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया साथ ही संस्कार वैली स्कूल पेटलावद की भी बस जप्त कर कार्यवाही की गई। आरटीओ द्वारा पूर्व में सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया था कि बारिश का मौसम होने पर बच्चों की सुरक्षा सर्वाधिक महत्व महत्वपूर्ण है। सभी स्कूलों संचालकों पूर्ण मानको के साथ स्कूल बस का संचालन करें। इसके बाद भी स्कूल संचालकों के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई।आरटीओ द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी यह आह्वान किया है कि अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार की जांच पड़ताल करें।