झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमलिया के पास काकड़पाड़ा ग्राम तक के बनाये गये रोड जो की पहले बन चुका था नेकिन किसी करण वस उस रोड की स्थति इतनी दयनित थी की आने जाने मे कड़ी समस्या हो रही थी।
वही ग्राम काकड़पाड़ा के ग्रामीण जन के द्वारा वीडियो अपलोड किया गया था उसके बाद ग्राम पंचायत सेमलिया के सरपंच का कहना था की सेमलिया ग्रामीण के द्वारा उस कार्य मे बाधा डालते हुए पेसो की मांग मेरे से उस रोड बनाने की बात कही गई थी। जब सेमलिया ग्रामीण से चर्चा करने पर बताया गया की पंचायत के द्वारा जैसीबी से कार्य किया जा रहा था ओर उस जगह पर हमारे खेत के पास कई वर्षो से लगाए हुए पेड़ को जैसीबी से उखेड़ दिया गया ओर कहने पर पंचायत वालों ने इस रोड को चौड़ा करना बताया। तब विवादित स्थति मे कार्य को बंद कर दिया गया था। लेकिन सरपंच के द्वारा बताया गया की 3 दिन मे चाबी दी गई थी। वही सेमलिया के ग्रामीण द्वारा बताया की चाबी उसी दिन कुछ घंटे के बाद दे दी गई थी उस वक्त विवाद जैसी स्थति को देखते हुए चाबी ली गई थी अब सावल यह बनता है की काकड़पाड़ा ओर सेमलिया गाव से जो रोड है उस पर पंचायत ओर ग्रामीणों के बिच मे किस बात को लेकर अनबन हैं यह देखना बाकी हैं। क्योकि सेमलिया के ग्रामीणों का कहना है की इस पंचायत में अभी तक बहुत भ्रष्टाचार कियां गया है।
अब सावल यह उठता है की नविन बने सरपंच किस तरह इस समस्या का सामना करते है।
कहने को तो पुराने सरपंच के साथ सचिव के कार्यकाल को लेकर ग्रामीण जन उनके कार्यकाल को गिना रहे हैं।