पेटलावाद से राहुल प्रजापत की रिपोर्ट
पेटलावाद 12 अगस्त, 2022 भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन झाबुआ जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर किये जा रहे हैं उसी को देखते हुए आज पेटलावद अनूभाग क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं, जो की एक अद्भूत आयोजन दिनाँक 12 अगस्त को पेटलावद मे किया गया जिसमे अनूभाग के एस.डी.एम. शिशिर गेमावत के नेतृत्व मे सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारीगणों, स्थानीय नागरिकों,स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों, ने मिलकर एक विशाल रैली निकालकर पूरे पेटलावद शहर की गली गली मे हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का संदेश दिया।
रैली का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड से श्रद्धांजली चौक होते हुये पूरे पेटलावद शहर, के आंतरिक मार्ग से गुजरते हूये किया गया। रैली मे राष्ट्रभक्ति की गीतों और नारों के माध्यम से सभी को राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया गया। पेटलावद शहर की पूरी जनता ने भी रैली मे दिये संदेश को सहर्ष स्वीकार कर घर घर तिरंगा फहराने का वादा किया है। अगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निश्चय ही पूरा पेटलावद तिंरगामय होने जा रहा है, प्रशासन की अपील का असर नागरिकों मे दिखाई दे रहा है और घर घर तिरंगा फहराने के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। इस विशाल रैली मे मूख्य रूप से एस.डी.एम शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन मे पुलिस प्रशासन की पूरी टीम के साथ एसडीओपी सूश्री सोनू डावर, ग्रामीण विकास विभाग की टीम के साथ सीईओ अमित व्यास, राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार जगदीश वर्मा, बीएमओ, बीईओ, बीआरसी, के सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी गण अपने-अपने विभागीय कर्मचारीगणो के साथ उपस्थित थे इनके साथ बडी संख्या मे स्थानीय नागरिकगण, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा अभियान का अगाज बहुत ही शानदार और प्रेरित करने वाला रहा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर प्रतिदिन स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये गया है।