खत्म हुआ इंदौर व रतलाम के मतदाताओं का इंतजार, भाजपा ने जारी किए प्रत्याशियों के नाम, इस बार इन्हें मिला उम्मीदवारी का मौका..

भोपाल। रतलाम के महापौर प्रत्याशी पद के लिए मची लम्बी खींचतान के बाद आखिरकार प्रहलाद पटेल ने अशोक पोरवाल को पछाड़ दिया है। भाजपा द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में प्रहलाद पटेल को रतलाम से महापौर प्रत्याशी घोषित किया है। दूसरी तरफ इन्दौर से पुष्य मित्र भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि रतलाम महापौर प्रत्याशी को लेकर लम्बी जद्दोजहद चली थी और पहले एक बार पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल को प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय हो गया था। लेकिन अशोक पोरवाल की उम्मीदवारी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी उत्पन्न हो गई थी। आखिरकार पार्टी संगठन ने प्रहलाद पटेल को रतलाम का महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। महापौर प्रत्याशी के रुप में प्रहलाद पटेल के चयन में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप की प्रमुख भूमिका रही। काश्यप के प्रयासों से प्रहलाद पटेल का टिकट तय हुआ है।

Exit mobile version